4:47 am Monday , 26 May 2025
BREAKING NEWS

किसानों की समस्याओं को लेकर शीघ्र होगी महापंचायत

किसानों की समस्याओं को लेकर शीघ्र होगी महापंचायत

बिल्सी में हुई बैठक, नए पदाधिकारियों को किया शामिल

बिल्सी। रविवार को भारतीय हलधर किसान यूनियन की मासिक बैठक प्रदेश सचिव विजनेश सोलंकी के कैम्प कार्यालय पर आयोजित की गई। जिसमें यूनियन को मजबूत बनाए जाने को लेकर कई नए पदाधिकारियों को शामिल कर यूनियन का विस्तार किया गया। जिलाध्यक्ष राहुल सोलंकी ने कहा की संगठन का मुख्य उद्देश्य किसानों की समस्याओं को सुनना ओर अधिकारियों से मिलकर उनका निस्तारण कराना है। संगठन गांव-गांव जाकर कैम्प लगाकर किसानों को जोड़ने का काम करेगा। जिला प्रवक्ता अजीत सिंह गुर्जर ने कहा कि जल्द ही किसानों की समस्याओं को लेकर जिले में एक किसान महापंचायत लगाई जाएगी। जिससे किसानों की समस्याओं का निस्तारण कराया जाए। इसके बाद नए पदाधिकारियों का चयन करते हुए इकरार अहमद को जिला महासचिव, बिसौली निवासी रज़ा अब्बास को विधि प्रकोष्ट का जिला महासचिव, तलतयार खान को जिला सचिव एवं मोनू बाबू, विवेक कुमार एवं अखिलेश को सक्रिय कार्यकर्ता नियुक्त किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव अनूप सिंह, शाहनवाज अल्वी, रामकिशोर शर्मा, आबिद गौरी, उपेंद्र सिंह, शैलेन्द्र शर्मा, उर्वेश कुमार, महावीर शाक्य, विवेक चौहान, बंटी चौधरी, सूरजपाल, शमा बेगम, नीरज अग्निहोत्री आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!