8:56 pm Wednesday , 21 May 2025
BREAKING NEWS

मदर एथीना स्कूल में विद्यार्थियों को ‘कैंसर’ के प्रति जागरूक किया

मदर एथीना स्कूल में विद्यार्थियों को ‘कैंसर’ नामक बीमारी के प्रति जागरूक किया गया।
मदर एथीना स्कूल में आज लखनऊ की ‘कैंसर डे केयर सोसायटी’ से श्रीमान सचिन गुप्ता को आमंत्रित किया गया। जिन्होंने विद्यार्थियों को समाज में उत्पन्न प्राणघातक बीमारी कैंसर के विषय में जागरूक करते हुए बताया कि हमें किन-किन चीजों के प्रयोग से बचना चाहिए तथा घर के एवं आसपास के लोगों को भी इस संबंध में जागरूक करना चाहिए कि जो चीजें ऐसी बीमारी के लिए साधन का कार्य करती है जिसमें कि धूम्रपान भी एक प्रमुख कारण है उनके प्रयोग से हमें स्वयं भी बचना चाहिए और साथ ही दूसरों को भी इसका प्रयोग न करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। इसके साथ ही नॉनस्टिक चीजों एवं एक बार प्रयोग किए गए खाद्य तेल का प्रयोग दोबारा नहीं करना चाहिए। ऐसी सावधानियाँ हमें घर में भी बरतनी चाहिए तथा यदि बाहर कहीं ऐसा देखते हैं तो उसके प्रयोग से भी बचना चाहिए।
विद्यालय की निदेशिका महोदया चयनिका सारस्वत ने बताया कि समाज में उत्पन्न प्राणघातक बीमारियों में कैंसर भी एक भयावह बीमारी है जो जन एवं धन दोनों ही प्रकार की हानि का बहुत बड़ा कारक है अतएव इस संबंध में ऐसी बीमारियों के कारकों से जितना अधिक हम सुरक्षित रह सकते हैं उतना जागरूक होना तथा लोगों को जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है।