8:47 pm Saturday , 24 May 2025
BREAKING NEWS

एफएलएस में छात्राओं की मेन्स्ट्रुअल हाईजीन पर हुआ सेमिनार

बिल्सी। फ्यूचर लीडर्स स्कूल में आज छात्राओं की मेंस्ट्रूअल हाइजीन पर सेमिनार आयोजित किया गया। जिसका उद्देश्य स्कूली छात्राओं को व्यक्तिगत स्वच्छता, स्वास्थ्य प्रथाओं और समग्र कल्याण के महत्व के बारे में शिक्षित करना था। इसमें कक्षा 5 से कक्षा 8 की छात्राओं के साथ-साथ उनकी अध्यापिकाओं और डॉक्टर्स ने भाग लिया। जिसमें विशेषज्ञ के रूप में डॉ पूजा रानी और पूजा खासट रहीं। इसमें मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन, संतुलित पोषण का महत्व, हाथ धोने की आदतें और मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखने जैसे विषयों को शामिल किया गया था। डायरेक्टर वीपी सिंह ने इस तरह की पहल की महत्वपूर्ण आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएँ युवा लड़कियों को अपने स्वास्थ्य की जिम्मेदारी लेने के लिए ज्ञान और आत्मविश्वास से सशक्त बनाती हैं। इस मौके पर प्री प्राइमरी कोर्डिनेटर राखी गुप्ता, पूनम चौहान, रूबी मौर्य, रूमा सक्सेना, अंशु वार्ष्णेय, ट्विंकल जैन, अंजली सिंह, साक्षी, राधिका माहेश्वरी, रवीना, दीक्षा वार्ष्णेय, शिवानी गुप्ता, नाहिद सैफी, पूनम पाल, शिफा सैफी आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!