विपश्यना शिविर के लिए रवाना हुए दो लोग
बिल्सी। मेरठ जिले के हास्तिनापुर में स्थित विपश्यना केंद्र के लिए नगर के लोगों को भव्य तरीके से रवाना किया। रवाना हुए डा बीपी मौर्य और देवेन्द्र कुमार गौतम ने बताया कि विपश्यना भारत की प्राचीन विद्या है जिसे भगवान गौतम बुद्ध ने खोज और बिना किसी भेदभाव के जन-जन तक पहुंचाया। विपश्यना के द्वारा अंतर मन के विकारों से मुक्त होकर जीवन को सरलता से जीने की कल्याणकारी कला है। उन्होने कहा कि लोगों को शिविर में हिस्सा लेकर इसको जरुर करना चाहिए। इससे तन और मन दोनों को शांति मिलती है। इस मौके पर राकेश शाक्य, प्रहलाद शाक्य, डा मुकेश चन्द्र मौर्य, सचिन मौर्य, केशव मौर्य, कामेन्द्र मौर्य, सौरभ सागर, रचना पाल, मुस्कान आदि मौजूद रहे।