3:39 am Monday , 26 May 2025
BREAKING NEWS

बिल्सी में जैनियों ने मनाया अरहनाथ का ज्ञान कल्याणक

बिल्सी में जैनियों ने मनाया अरहनाथ का ज्ञान कल्याणक

बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या आठ स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में जैन धर्म के 18वें तीर्थकर भगवान अरहनाथ का ज्ञान कल्याणक दिवस कार्तिक शुक्ला बारस को धूमधाम से मनाया गया। नगर के दिगंबर जैन मंदिरों में मंत्रोच्चार के साथ श्रीजी के अभिषेक एवं शांतिधारा वन अष्टद्रव्य से पूजा-अर्चना की गई। पूजा के दौरान अर्घ्य चढ़ाए। जैन समाज के मीडिया प्रभारी प्रशान्त जैन ने बताया कि प्रभु अरहनाथ जी जैन धर्म के 18वें तीर्थंकर है। प्रभु अरहनाथ जी का जन्म मगसिर शुक्ल चतुर्दशी के दिन रोहिणी नक्षत्र के दिन हस्तिनापुर में हुआ था। उनके पिता का नाम राजा सुदर्शन तथा माता का नाम मित्रसेना था। प्रभु की देह का रंग स्वर्ण के समान था तथा उनका प्रतीक चिह्न मछली था। इस मौके पर अनंत जैन, शीला जैन, मृगांक जैन, अरविंद जैन, शालिनी जैन, मृगांक जैन आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!