8:25 pm Saturday , 24 May 2025
BREAKING NEWS

बड़नौमी संविलियन विद्यालय ताला तोड़ कर चोरी

बड़नौमी संविलियन विद्यालय ताला तोड़ कर चोरी

बिल्सी। थाना क्षेत्र के गांव बड़नौमी स्थित संविलियन स्कूल का रविवार की रात चोरों ने रसोईघर का ताला तोड़कर दो गैस सिलेंडर चोरी कर लिए। जिसकी सूचना थाना पुलिस को दी गई है। प्रधानाध्यापक ज्ञान सिंह दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि जब दिनांक 10 नवम्बर 24 को शिक्षामित्र प्रेमपाल एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री कान्ती देवी विद्यालय में बीएलओ ड्यूटी करने पहुॅचे, तब रसोई घर के दोनो ताले टूटे दिखाई दिये। उन्होंने तुरन्त इसकी सूचना विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं ग्राम प्रधान को सूचना दी। जब प्रधानाध्यापक एवं प्रधान ने विद्यालय पहुंच कर देखा तो रसोई घर में से गैस भरे दो सिलेण्डर गायब थे। जिन्हे चोर चुराकर ले गए। उन्होंन की घटना की रिपोर्ट दर्ज कर खुलासा करने की मांग की है।

error: Content is protected !!