बिल्सी में भक्तों ने महाकाल का भव्य श्रृंगार, बांटा प्रसाद
बिल्सी। नगर के मुख्य बाजार स्थित कुटी मंदिर बीती सोमवार की रात महाकाल के भक्तों ने यहां महाकाल का श्रृंगार श्याम खाटू बाबा के स्वरुप में किया। जिनके दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। बाद में आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। यहां श्रंगार सेवा करने का मौका सहसवान निवासी रोहित माहेश्वरी एवं उनकी आरती माहेश्वरी को मिला। जिन्हे समिति के पदाधिकारियों द्वारा महाकाल का पटका पहना कर सम्मानित किया गया। बाद में बाबा महाकाल की आरती कर सभी को प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर पुनीत वाष्र्णेय, मुन्नालाल, उमेश चंद्र हनी, सौरभ वाष्र्णेय, उज्ज्वल वाष्र्णेय, कुलदीप वाष्र्णेय आदि का विशेष सहयोग रहा। इधर नगर के बंबा चौराहे के निकट स्थित शिव शक्ति भवन मंदिर में भी बाबा महाकाल का भव्य श्रृंगार किया गया। उसके बाद बाबा महाकाल की आरती करके प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर ओमबाबू वार्ष्णेय, सुरेश बाबू, नवरत्न वार्ष्णेय, अनुभव वार्ष्णेय, नीलू वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।