9:56 am Sunday , 25 May 2025
BREAKING NEWS

14 अक्टूबर को होगा उर्स ए रोशनी वाली दरगाह बड़े पीर साहब की तैयारियां पूर्ण कर ली गई

बदायूं सहसवान नगर के मोहल्ला स्थित बारगाह ए मसारिफ ग्यारहवीं शरीफ व इमदाद खानदान वाकिफ व बराह ए मसारिफ नियाज़ हजरत गौस पाक र.अ.रोशनी बड़े पीर साहब खलीफा गौसे आजम मोहल्ला पट्टी यकीन मोहम्मद दरगाह के सज्जादा नशीन फैज अली खान ने बताया कि बड़े पीर साहब का 852 व उर्स होने जा रहा है जो कि हर साल की तरह इस साल भी होगा जो की रोशनी बड़े पीर साहब के नाम से जाना जाता है दरगाह पर दूर दराज से लोग यहां आते है और अपनी मुराद मांगते हैं और फातिहा भी लगवाते हैं यहां से लोगों को काफी फैज मिलता है

error: Content is protected !!