*थाना दातागंज पुलिस द्वारा पूर्व मे वायरल वीडियो से संबंधित युवक के साथ मारपीट करने वाले अन्य 02 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार, अभी तक 05 अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार*
डा0 बृजेश कुमार सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ व अपर पुलिस अधीक्षक नगर जनपद बदायूँ के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी दातागंज, जनपद बदायूँ के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत उच्चस्तर की सुरागरसी, पतारसी व मुखबिर की सूचना पर थाना दातागंज पुलिस टीम के द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 372/2024 धारा 191(2)/140(1)/115(2)/109/118(2)/127(2)/352/351(1) BNS से संबन्धित अभियुक्तगण 1.तस्लीम पुत्र मेंहदी हसन 2. मुबीन पुत्र डकरूद्दीन नि0गण मौहल्ला अरेला कस्बा व थाना दातागंज जिला बदायूँ को को आज दिनांक 28.09.2024 को कलौरा मोड के पास से गिरफ्तार किया गया ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण*- दिनाँक 24-09-2024 को समय रात्रि 11.30 बजे वादी इरशाद हुसैन पुत्र शमशाद निवासी मौ0 नालापार दातागंज के भाई अरशद पुत्र शमशाद निवासी नियर तहसील मो0 नालापार कस्बा व थाना दातागंज बदायूँ को पुरानी रंजिश के कारण अभियुक्त गण द्वारा मारपीट की गई थी।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*-
1. तस्लीम पुत्र मेंहदी हसन निवासी मौहल्ला अरेला कस्बा व थाना दातागंज जनपद बदायूँ संबन्धित मु0अ0सं0 372/2024 धारा 191(2)/140(1)/115(2)/109/118(2)/127(2)/352/351(1) BNS
2. मुबीन पुत्र डकरूद्दीन निवासी मौहल्ला अरेला कस्बा व थाना दातागंज जनपद बदायूँ मु0अ0सं0 372/2024 धारा 191(2)/140(1)/115(2)/109/118(2)/127(2)/352/351(1) BNS
*गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक/समय*-
कलौरा मोड़ के पास थाना दातागंज बदायूँ, दि0- 28.09.2024 ,
*अपराध करने का तरीका*- मजरूब अरशद पुत्र शमशाद नि0 नियर तहसील मो0 नालापार कस्बा व थाना दातागंज जनपद बदायूँ को अगवा कर अभियुक्तगण द्वारा उसके साथ मारपीट करना।
*पंजीकृत अभियोग का विवरण*-
मु0अ0सं0 372/2024 धारा 191(2)/140(1)/115(2)/109/118(2)/127(2)/352/351(1) BNS ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम* –
1-प्रभारी निरीक्षक अरिहन्त कुमार सिद्धार्थ थाना दातागंज जिला बदायूँ
2- है0का0 135 महेन्द्र भार्गव थाना दातागंज जिला बदायूँ
3- का0 739 अक्षय राठी थाना दातागंज जनपद बदायूँ