8:13 pm Saturday , 24 May 2025
BREAKING NEWS

सामाजिक संगठनों ने पेरियार ई.बी. रामास्वामी नायकर 145वीं जयन्ती अम्बेडकर पार्क में बड़े हर्षो उल्लास के साथ मनाई गई

सामाजिक संगठनों ने पेरियार ई.बी. रामास्वामी नायकर 145वीं जयन्ती अम्बेडकर पार्क बदायूं में बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाई गई कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के कोषाध्यक्ष अतर सिंह पाल ने की तथा संचालन एड.जितेंद्र सिंह पाल ने किया कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने पेरियार के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी कार्यक्रम में उपस्थित युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव पेरियार प्रदीप ने कहा वर्तमान समय में लोग अंधविश्वास और पाखंड को बढ़ा देने का काम कर रहे इससे समाज गुलामी की ओर बढ रहा जिसे रोकने की आवश्यकता है राजीव पाल एड.ने कहा यदि पेरियार व बाबासाहब अंबेडकर न होते तो देश का संविधान न होता इसलिए हम सब की जिम्मेदारी बनती है की पेरियार और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के विचारो पर चलकर समाज को एक नई दिशा दें कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं अतर सिंह पाल ने कहा वर्तमान मे भाजपा सरकार देश व प्रदेश में हिन्दू मुसलमान कर युवाओं को व देश की जनता को आपस में लडाने का काम कर रही और शोषित वंचित समाज को शिक्षा से वंचित कर रही जो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा यहां क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन,राष्ट्रीय दलित पिछड़ा अल्पसंख्यक महासंघ,जनहित सत्याग्रह मोर्चा के अध्यक्ष प्रेमपाल सिंह, डॉ.सतीश इं.हर्षवर्धन,चरन सिंह यादव,प्रवक्ता रामप्रकाश ने पेरियार ई.बी रामास्वामी नायकर के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित जन समूह को जागरूक करने का प्रयास किया कार्यक्रम में प्रेमपाल सिंह, डॉ.सतीश,इं.हर्षवर्धन,चरन सिंह यादव,राम प्रकाश,पेरियार मुकेश पाल,एड.सत्यपाल सिंह बघेल एङ,पेरियार राजीव पाल एड.राजेंद्र बघेल सविता अम्बेडकर राज पाल दिलीप धनगर आदि लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!