9:04 am Saturday , 24 May 2025
BREAKING NEWS

वी.एल वर्मा ने प्रख्यात कवि कुलदीप अंगार को उनकी अविस्मरणीय साहित्यिक सेवाओं के लिये सम्मानित किया

आर.के रिसार्ट (कृष्णा लान)में अर्बन को-आपरेटिव बैंक के तत्वावधान में केन्द्रीय राज्य मंत्री वी.एल वर्मा ने प्रख्यात कवि कुलदीप अंगार को उनकी अविस्मरणीय साहित्यिक सेवाओं के लिये सम्मानित किया ।
अर्बन को-आपरेटिव बैंक बदायूँ की शाखा द्वारा बार्षिक सामान्य निकाय बैठक में प्रख्यात ओज कवि कुलदीप अंगार का सारस्वत अभिनन्दन करते हुये केन्द्रीय राज्य मंत्री माननीय श्री वी.एल वर्मा ने कवि कुलदीप अंगार की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना प्रस्तुत की ।
सारस्वत अभिनन्दन की पावन वेला में नगर विधायक पूर्व मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ,लोकप्रिय विधायक (बिल्सी) हरीश शाक्य ,अर्बन को-आपरेटिव बैंक की यशस्वी अध्यक्षा रेखा शाक्य ,कार्य.सचिव,मुख्य कार्य.अधीक्षक सचिन अग्रवाल ,संचालक अजीत वैश्य, रवेन्द्र सिंह आदि सैकड़ों की संख्या में गणमान्य नेता गण एवं नागरिक उपस्थित रहे ।