11:08 pm Sunday , 25 May 2025
BREAKING NEWS

बिल्सी में एडीएम एफआर ने सुनी शिकायतें,तीन का हुआ निस्तारण

बिल्सी में एडीएम एफआर ने सुनी शिकायतें,तीन का हुआ निस्तारण

बिल्सी। आज माह के तीसरे शनिवार को तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल ने यहां पंहुच कर जनता की समस्याओं को सुना और समाधान की शिकायतों की समीक्षा भी की। इस दौरान 40 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें से मात्र तीन शिकायतों का मौके पर निस्तारण हो सका। शेष सभी शिकायतों को संबंधित अधिकारी को प्रेषित करते हुए शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही समाधान दिवस से गैरजाहिर रहे अधिकारियों से स्पष्टीकरण भी मांगा है। इस मौके पर एसडीएम प्रवर्धन शर्मा, तहसीलदार राहुल कुमार गुप्ता, नायब तहसीलदार अरुण कुमार, मोहित कुमार, बीडीओ प्रवीन कुमार, जेई दिनेश कुमार सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!