सिलहरी से पीएस पटेल की पटेल की रिपोर्ट
बदायूं दातागंज मार्ग थाना मूसाझांग गेट सामने घर से ड्यूटी करने जा रहे हैं बाइक सवार दिग्विजय सिंह उर्फ बाबू बाबू सिंह पटेल निवासी नगर पंचायत गुलड़िया को बेकाबू ट्रक ने कुचला मौके पर मौत सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लिया और ट्रक को हिरासत में लिया बताया जाता है कि उक्त सचिव साधन सहकारी समिति डडरपुर पर तैनात थे
