भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के अंतर्गत आज विशेष तिथि अभियान दिनांक 25 नवम्बर, 2023 को पूरे उत्तर प्रदेश के समस्त मतदेय स्थलों पर बूथ लगे। जनपद बदायूॅं की विधानसभा 116 – शेखूपुर के बूथ संख्या 212 – प्राथमिक विद्यालय अन्तुईया में आज गांव के नागरिकों ने फार्म 6 के तीन आवेदन और फॉर्म 7 के दो आवेदन एवं फार्म 8 का एक आवेदन बीएलओ मीना रानी के पास जमा किए गए । इस राष्ट्रीय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूल शिक्षक ज़मीर अहमद, रसोईयां कमलेश व गीता देवी ने ग्रामीणों को वोट की महत्ता के बारे में बताया और जिनके वोट अभी तक नहीं बने हैं उनको वोट बनवाने के लिए प्रेरित किया।
