6:25 pm Wednesday , 28 May 2025
BREAKING NEWS

राजकीय महिला महाविद्यालय से सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई


उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 30 अक्टूबर 2023 को राजकीय महिला महाविद्यालय बदायूं से जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ० स्मिता जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ० सतीश कुमार द्वारा छात्राओं को सड़क सुरक्षा जागरुकता की शपथ दिलाई गई। यह रैली महाविद्यालय से चलकर सोता मोहल्ला तक निकाली गई जिसमें छात्राओं द्वारा जगह-जगह पर हेलमेट, सीट बेल्ट एवं मोटरसाइकिल पर दो व्यक्तियों से अधिक न चलने के बारे में जागरूकता संदेश दिया गया। रैली के साथ महाविद्यालय के प्राध्यापक श्री ऋषभ भारद्वाज श्री आशुतोष कुमार कु० सरिता गौतम एवं अन्य शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!