8:25 pm Saturday , 24 May 2025
BREAKING NEWS

किसान ने एसडीएम से की लेखपाल की शिकायत

किसान ने एसडीएम से की लेखपाल की शिकायत

बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव अंबियापुर निवासी किसान राकेश बाबू पुत्र बालकराम शर्मा पिछले दिनों एक शिकायती पत्र एसडीएम को सौंप कर गांव पर तैनात राजस्व लेखपाल की शिकायत करते हुए मनमानी करने का आरोप लगाया है। शिकायती पत्र में किसान ने कहा कि उसने अपने खेत गाटा संख्या 115 का बटवारा बिल्सी कोर्ट द्वारा कराया था। खेत पर आने जाने की कोई रास्ता नहीं है व अन्य लोगों के खेत में ट्रैक्टर ले जाने से लड़ाई होती है। एसडीएम द्वारा नौ जनवरी 2023 को इसको लेकर आर्डर हो गया। गांव पर तैनात लेखपाल से बार बार कहने पर उन्होंने अब तक खेत को नापकर नहीं दिया। उसने साढ़े चार हजार रुपए ले लिए। मेरे बार बार कहने पर मेरा काम नहीं किया। लेखपाल ने अपनी मनमानी करते हुए उनके खेत को नाप दिया। किसान ने उचित कार्यवाही करने की मांग की है।

error: Content is protected !!