1:38 pm Thursday , 22 May 2025
BREAKING NEWS

पेड़ से टकराई पिकप

म्याऊं। थाना उसावां क्षेत्र के गौत्ररा रोड पर जैनब ईंट उधोग और राम ईंट उधोग के बीच बुलैरो कार और पिकअप म्याऊं की तरफ से तीव्र गति से हजरातपुर की तरफ जा रही थी। कि उसी समय इधर म्याऊं की तरफ से ही पीतम नगला थाना सिकंदर पुर वैश्य कासगंज निवासी विवेकानंद अपनी पत्नी शीतल को लेकर अपने बीमार साले को देखकर अलापुर से गौंतरा जा रहे थे। बो उन्हे देखकर अपनी ससुराल गौत्ररा पट्टी भौंनी थाना उसावां अपनी बाईक से जा रहे थे। वहीं रोड पर दोनो गाड़ियों ने अपनी उन्हे चपेट में ले लिया। जिसमे उनका मासूम बेटा बाल बाल बच गया। उनकी पत्नी शीतल गंभीर रूप से घायल हो गई। बुलेरो इतनी तीव्र गति से थी कि बह घूमकर पेड़ से जा टकराई। पिकअप दूर जाकर रोड पर घिसट हुई दूर जा रुकी इधर दोनो कार ड्राइवर मौका पाकर भाग गए। चौकी म्याऊं पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर जाकर घायलों को म्याऊं पी एच सी पर भेजा जहां डॉक्टर ने महिला की गंभीर हालत देख जिला अस्पताल भेज दिया है। उनके मायके के परिजन मौके पर आ गए है। पुलिस ने वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है। और गाड़ियों की तफ्तीश करने में जुट गई है।
कुलदीप सिंह म्याऊं