4:16 am Sunday , 25 May 2025
BREAKING NEWS

मंदिर की भूमि बेचने का आरोप की उप जिलाधिकारी से शिकायत

मंदिर की भूमि में फेरबदल कर लगाया बेचने का आरोप की उप जिला अधिकारी से शिकायत ।

सहसवान बदायूं ।

उप जिला अधिकारी को ज्ञापन पत्र सौंप कर एक व्यक्ति ने मंदिर की भूमि को फर्जी कागजात के जरिए बेचने की शिकायत की है उसमें दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है नगर के मोहल्ला सैफुल्लागंज निवासी रजनीश पाठक ने पत्र में कहा है कि एक महिला और उसका पुत्र ने ईसापुर नवादा गोपालगंज में श्री रामचंद्र महाराज मंदिर 10 बीघा जमीन की खतौनी में फर्जी तरीके से अपने नाम चढ़वा दिए हैं

बताते चलें गोपालगंज शिव मंदिर है जो की ईसापुर नवादा में आता है यह सैकड़ो साल पुराना है और इसके आसपास की जमीन मंदिर की पूर्व समय से हैं। यह स्थानीय लोगों का कहना है ।
जिसमें से कुछ भूमि यह दोनों बेच भी चुके हैं । उपजिलाधिकारी से टीम गठित कर इस भूमि की जांच करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है इस संबंध में उप जिला अधि

error: Content is protected !!