10:48 am Sunday , 25 May 2025
BREAKING NEWS

पत्रकारों ने विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

पत्रकारों ने विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

बिल्सी। मीडिया को लोकत्रंत का चौथा स्तम्भ कहा गया है लेकिन आज के युग में मीडिया के साथ हो रहे दुर्व्यवहार से मीडिया जगत आहत है। आल इण्डिया रिपोटर्स एसोसिएशन आईरा पत्रकारों की आवाज को तथा मांगो को लेकर देश भर में प्रदर्शन कर ज्ञापन के माध्यम से पहुचाते है। आज सोमवार को आईरा ने सभी तहसीलो पर पत्रकारो की पांच सूत्रीय मांगो को लेकर एसएसपी को संबोधित एक ज्ञापन सीओ सौपा। जिसमें कहा गया है कि जिले के हर थाने मे हर माह पुलिस और पत्रकारों की बैठक आयोजित की जाए। समाचार संकलन में पुलिस द्वारा सहयोग किया जाए। पत्रकारो के फर्जी मुकदमे वापस हो, पत्रकारो पर बिना जांच के मुकदमे न लिखे जाये तथा फर्जी मुकदमे वापस हो। इस मौक पर अखिलेश सोलंकी, आरके नंदवंशी, सुनील बार्ष्णेय, विकाश कश्यप, शिशुपाल सिंह, प्रखर माहेश्वरी, नईम अब्बासी आदि पत्रकार मौजूद रहे।

error: Content is protected !!