5:03 am Sunday , 25 May 2025
BREAKING NEWS

मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम में पंचप्रण की शपथ दिलाई गयी

राजीव सक्सेना
उघैती।।सिद्व बाबा इंटर कालेज शरह बरौलिया बदायूँ में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई ने मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम में स्वयं सेवकों ने घर-घर से चावल और अपने गांव की मिट्टी को लाकर कलश में संग्रहीत की और इसके बाद पंचप्रण की शपथ लेकर कलश यात्रा निकाली।कलश यात्रा गांव में घूमकर वापस कालेज में आकर सम्पन्न हुई ।
प्रधानाचार्य डॉ नरेश चन्द गुप्ता ने स्वयं सेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा।हम सभी के लिए अपनी विराट संस्कृति विरासत के अवलोकन तथा मातृ भूमि के वीर सपूतों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, के योगदान से प्रेरणा लेने का स्वर्णिम अवसर है। हम सभी संकल्पित होकर इस महोत्सव को मनाएं यह हमारे लिए परम सौभाग्य का अवसर होगा।
कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार शर्मा ने कहा, देश की राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए शासन की मंशा के अनुरूप मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और मिट्टी को नमन वीरों को वंदन करें।
इस अवसर पर पूर्व कार्यक्रम अधिकारी शहादत बख्श,विपलव भारती, नीरज चौहान,अश्वनी शर्मा,वृत्तिका,रश्मि,इंद्रेश कुमार,अर्जुन कुमार, रिहान सैफी सलोनी सहित सैकड़ों स्वयं सेवक कलश यात्रा में शामिल हुए।

error: Content is protected !!