प्लास्टिक और पॉलीथीन के प्रतिबंध लगाने के लिए निकाली रैली
बिल्सी। आज बुधवार को नगर के इस्लामियां इंटर कॉलेज में स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छ सारथी क्लब द्वारा एक जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने प्लास्टिक और पॉलीथीन के प्रतिबंध के नारों कघ पट्टियां हाथ में लेकर तथा भारत स्वच्छ अभियान के जनजागरण में लगे बरेली के बीके शर्मा पूर्व बीडीओ बिधरी चैनपुर के संदेश कि यदि आप 250 ग्राम का मोबाइल और 350 ग्राम का पावर बैंक अपनी पाकेट में लेकर निकल सकते हैं तो 30 ग्राम का कपड़ें का थैला लेकर क्यों नहीं निकल सकते क़ो लेकर नगर में अपने नारों से जन जागृति के लिए निकले बच्चों ने नगर पालिका में उपस्थित वरिष्ठ लिपिक राजीव शर्मा ने विद्यालय के स्वच्छ रखने के लिए कूड़ेदान को प्रदान करने का आग्रह भी किया। प्रधानाचार्य प्रणव कुमार शर्मा ने बच्चों को बताया कि पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 की धारा-19 के तहत पॉलीथिन का प्रयोग करने, निर्माण करने अथवा भंडारण करने की पुष्टि होने पर ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सजा के साथ एक साल तक के जुर्माना भी लगाया जा सकता है। आज तक इस नियम के पालन के लिए अधिकारियों के स्तर से पहल नहीं की गई। भारत सरकार ने सितंबर 2021 में पहले ही 75 माइक्रोन से कम के पॉलीथीन बैग पर प्रतिबंध लगा दिया था। जिसमें पहले के 50 माइक्रोन की सीमा को बढ़ा दिया गया था। सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध क्यों जरूरी है। इस विशेष तरह के प्लास्टिक से पर्यावरण, वन्य जीवन और लोगों के लिए सबसे बड़ा खतरा है। इस मौके पर धर्मेंद्र श्रीवास्तव, कैलाश चंद्र सक्सेना, मुनेंद्र माथुर, प्रिंस तिवारी, मुकुल मौर्य, कुलदीप सिंह, खुशबू खान, अशफिया खान, सोनम, रचना, शिवांगी, नीरज शाक्य आदि मौजूद रहे।