दिधौनी में डेंगू से युवती ने दम तोड़ा,परिवार में मचा कोहराम
मृतका का बरेली के एक निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज
बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव बांस बरौलिया और बेहटा गुंसाई के बाद अब दिधौनी गांव में भी डेंगू समेत अन्य बुखार का प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। आज गांव की एक युवती ने इलाज के दौरान बरेली के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। अब तक क्षेत्र में बुखार के पीड़ित कई लोगों की जान जा चुकी है। बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह लापरवाह बना हुआ है। बीमारियों पर काबू नहीं होने से लोगों में क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है। बड़ी संख्या में लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। अधिकांश लोग सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं मिलने के कारण निजी चिकित्सकों के यहां अपना इलाज करा रहे हैं। आज बुधवार के गांव दिधौनी में सौरभ तोमर की पत्नी अंशू तोमर (25) की डेंगू बुखार की चपेट में आने से मौत हो गई। वह कई दिनों से डेंगू से पीड़ित थी। उनका बरेली के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतका के बच्चों का रो-रोकर बुराहाल है। बताते है कि गांव में काफी संख्या बुखार से पीड़ित चल रहे है। डेंगू बुखार के चलते गांव के लोगों में काफी दहशत का माहौल है। स्वास्थ्य विभाग ने गांव में फैली इन बीमारियों को गंभीरता से नहीं लिया है।