बिल्सी में कल होगा कवि सम्मेलन
बिल्सी। नगर के कछला रोड स्थित श्री माहेश्वरी धर्मशाला में विगत 26 सितंबर से नगर की श्रीराम-कृष्ण समिति के तत्वावधान में भगवान राम की कथा आयोजित की जा रही थी। जिसका आज चार अक्टूबर को समापन हो गया। जानकारी देते हुए लोकेश बाबू वार्ष्णेय ने बताया कि रामकथा के समापन के बाद
पांच अक्टूबर को शाम आठ बजे श्रीराम कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।