श्री रघुनाथ मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम को समर्पित कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें कवियों ने भगवान श्रीराम को समर्पित रचनायें पढ़कर उपस्थित सभी राम भक्तों का मन मोह लिया। कवि सम्मेलन के शुभारम्भ से पूर्व राम दरबार को सजाया गया, मंदिर के पुजारी द्वारा पूजा अर्चना की गयी ; तत्पश्चात विधिवत कवि सम्मेलन का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष कासगंज के वरिष्ठ कवि रामप्रकाश पथिक व मुख्य अतिथि संत अयोध्यादास रामायणी महाराज एवं विशिष्ठ अतिथि डॉ. रामबहादुर व्यथित ने माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का प्रारम्भ किया । दातागंज के विधायक राजीव कुमार सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। शुभम वशिष्ठ ने माँ शारदे की वंदना पढ़ी।
वरिष्ठ कवि महेश मित्र ने श्रीराम को समर्पित छंद पढ़ा –
राम नाम गान कर राम को प्रणाम कर,
राम का ही ध्यान कर जीवन बिताऊँ मैं,
कार्यक्रम के संयोजक साहित्यकार अशोक खुराना ने पढ़ा-
मेरे प्रभु श्री राम हैं, हम सब के आदर्श।
मन से जो सुमिरन करे, पाय सदा उत्कर्ष।।
कासगंज से पधारे डॉ. रामप्रकाश पथिक ने पढ़ा –
बल संबल सब राम हैं, राम हमारी शक्ति ।
राम हमारे पूज्य हैं राम हमारी भक्ति।।
कवि कामेश पाठक ने पढ़ा –
राम कृपा से जीव के, मिट जाते सब पाप।
राम राम में है छिपा, इक माला का जाप।।
चन्द्रपाल सिंह सरल ने पढ़ा –
त्रेता में तो रच दिया, पग पग पर हरि धाम।
कलयुग में भी आइये, कृपा सिंधु श्रीराम ।।
डॉ. अरविन्द धवल ने पढ़ा-
जन्म से मृत्यु तक, भू से प्रभु धाम तक। काम से होके आरम्भ, निष्काम तक।।
जीव की है जो भूलोक-यात्रा ‘धवल’ , यह समझिए कि बस राम से राम तक |
अजीत सुभाषित ने पढ़ा –
उनकी विपदा राम जी टारें, जो नर राम के हैं अनुगामी
राम नाम से तर जाते हैं, लोभी, क्रोधी, कपटी, कामी ।
उज्ज्वल वशिष्ठ ने पढ़ा –
गली गली में रावण फिरते जीना है दुशवार,
आज ज़रूरत है कलयुग में प्रभु लीजे अवतार।
इनके अलावा सुखदेव पाण्डेय सरल (हरदोई), सुरेन्द्र नाज़, कुँवर अविरल विजय सिंह राठौर (फर्रुखाबाद), गुरुचरण मिश्र, षट्वदन शंखधार व आकाश पाठक आदि कवियों ने काव्य पाठ किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ से पूर्व सभी साहित्यकारों व मुख्य अतिथि तथा मंदिर के पुजारी का मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों के करकमलों द्वारा शाल उढ़ा कर, पुष्पमाला पहनाकर व उपहार देकर सम्मान किया गया। कवि सम्मेलन का संचालन भूराज सिंह राजलायर ने किया | कार्यक्रम में सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष डी.के. चड्डा, सरदार गुरदीप सिंह, अमृत गाँधी, अशोक नारंग, जगजीत वोहरा, विवेक खुराना, राकेश गुलाटी, विजय मेंहदीरत्ता, जगदीश सरन शर्मा, डॉ. मदनमोहन लाल, प्रमोद शर्मा, महावीर शर्मा, श्याम अरोरा, सुशील ग्रोवर व सुरेश अरोरा आदि सहित मातृशक्ति की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही, कार्यक्रम के दौरान पूरा वातावरण राममय बना रहा |
