भक्तों ने किया महाकाल का भव्य श्रृंगार,प्रसाद बांटा
बिल्सी। नगर के मुख्य बंबा चौराहे के निकट स्थित शिव शक्ति भवन मंदिर में भोलेनाथ (महाकाल) का भक्तों ने बाबा का भव्य श्रृंगार किया। बाबा के दर्शन के लिए यहां भक्तों का तांता लगा रहा। यहां महिलाओं ने भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किया। भक्तों ने बताया कि बाबा का श्रृंगार प्रत्येक सोमवार बदल-बदल स्वरुप कर किया जाता है। बाद में यहां बाबा की आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया। समिति के पदाधिकारियों ने यहां पंहुचे हरिद्वार के सन्त अयोध्यादास जी रामायणी एवं बालाजी दरबार के मंहत मटरुमल शर्मा महाराज को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर सुरेश बाबू वार्ष्णेय, नवरत्न वार्ष्णेय, प्रफुल्ल वार्ष्णेय, लव कुमार, भुवनेश कुमार, सचिन वार्ष्णेय, आदि मौजूद रहे। इधर नगर के मुख्य बाजार स्थित कुटी मंदिर में भी भक्तों ने महाकाल का भव्य श्रृंगार कर कई धार्मिक आयोजन किए गए।