12:42 am Saturday , 24 May 2025
BREAKING NEWS

लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई भागीरथी गंगा में डुबकी

पूर्णिमा के दिन लगाई लाखों श्रद्धालुओं ने भागीरथी गंगा में डुबकी ।

भागीरथी गंगा घाट पर लगाई लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी बताते चलें कुयार की पूर्णिमा प्रथम दिन 16 दिन के श्राद्ध शुरू हो जाते हैं जहां गंगा में नहाने गए श्रद्धालु अपने-अपने पूर्वजों के लिए जलदान देते हैं गंगा ,जल दान करने के पश्चात अपने घर पर आकर अपने पूर्वजों के लिए श्रद्ध करते हैं । वैसे तो यह श्रद्धा 16 दिन तक चलेंगे लेकिन आज प्रथम दिन श्रद्ध का शुरू हो गया

जिसमें लाखों श्रद्धालु गाड़ी निजी वाहन बस, टेंपो, ऑटो, मोटरसाइकिल, साइकिल, पैदल, आदि से गंगा में डुबकी लगाने आये और लाखों की संख्या में गंगा घाट पर बहुत अधिक भीड़ देखने को मिली ज्यादा लोग होने के पश्चात पुल पर ,रोड पर थोड़ी-थोड़ी देर पर घंटे का जाम लगता रहा जहां आने जाने वालों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा ।

/रविशंकर