1:23 am Monday , 26 May 2025
BREAKING NEWS

अज्ञात वाहन की टक्कर से मासूम बालक की मौत।

सहसवान। तेज गति से आ रहा अज्ञात वाहन चालक ने मासूम को कुचला अली पुत्र सलीम चौधरी मोहल्ला अपनी मोटरसाइकिल से आज सुबह किसी काम के लिए बाजार से होते हुए प्रमोद इंटर कॉलेज के पास पहुंचा ही था तभी अचानक से मोटरसाइकिल फिसल गई। जिससे वह मोटरसाइकिल गिर गई अली मोटरसाइकिल चला रहा था । पीछे बैठा मासूम बालक अचानक मोटरसाइकिल से गिर गया तेज गति से आ रहा अज्ञात वाहन उसके ऊपर से गुजर गया और वह गंभीर रूप से बुरी तरह जख्मी हो गया उजैर खान पुत्र अजीम अहमद उर्फ माईकल। उजैर दूर जाकर गिरा अचानक से तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन के नीचे उज्जैन का आधा शरीर के हिस्से, से पहिया उतर गया । जिससे उजैर घायल हो गया । जिसको आनन फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया अलीगढ़ ले जाते वक्त रास्ते में ही मासूम बालक ने दम तोड दिया । जिससे उजैर की मौत हो गई ।

परिवार में माईकल पर तीन बेटी व एक बेटा था उजैर N C क्लास में सर सैयद पब्लिक स्कूल में पढ़ता था ।
उज्जैन की मौत से परिवार वालो का रो-रो कर बुरा हाल है ।

/ रविशंकर

error: Content is protected !!