सिरासौल में बुखार से युवक की मौत,गांव में मचा हड़कंप
एसडीएम के निर्देश पर बांस बरोलिया में चला सफाई अभियान
बिल्सी। तहसील क्षेत्र गांव बांस बरोलिया के बाद अब गांव सिरासोल सीताराम पट्टी में बुखार का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। बीती शुक्रवार की रात गांव में एक युवक ने बुखार के दम तोड़ दिया है। जिसके बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया। वहीं गांव के लोगों में बुखार को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के गांव सिरासौल सीताराम पट्टी निवासी वसीम कुरैशी (34) पुत्र बाबू कु्रैशी को पिछले दो-तीन से बुखार आ रहा था। परिवार के लोग उसका इलाज उनानी के एक निजी चिकित्सक के यहां करा रहे थे। जहां पर उसे डेंगू बुखार से पीड़ित बताया था। साथ उसकी स्थिति काफी नाजुक बताया था। बीती शाम करीब छह बजे वसीम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उसकी मौत के बाद पत्नी शमा बेगम एवं बच्चों का रो-रोकर बुराहाल है। वहीं कई लोग बुखार से पीड़ित चल रहे है। इधर क्षेत्र के गांव बांस बरोलिया का बीते दिन एसडीएम जीत सिंह राय और सीएमओ डा प्रदीप कुमार वाष्र्णेय ने अपनी टीम के साथ गांव को देखा। जिसपर एसडीएम ने बीडीओ अंबियापुर को पूरे गांव का साफ-सफाई कराकर कीटशानक का छिड़काव कराए जाने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद आज ब्लाक से सफाई कर्मियों की टीम गांव में पंहुची। जिसने गांव की गली-गली में जाकर सफाई की। अभी भी गांव में काफी लोग बुखार से पीड़ित चल रहे है।