डा.प्रखर माहेश्वरी काएमडी में चयन होने पर जताई खुशी
बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या एक खैरी रोड निवासी डा.मदन बाबू गांधी के छोटे पुत्र डा.प्रखर माहेश्वरी ने नीट परीक्षा में सफलता हासिल कर एमडी में प्रवेश पाया है। जिसपर परिवार और उनके मित्रों ने खुशी जताई है। प्रखर माहेश्वरी ने बताया कि उनकी स्टेट रैंक 130 और नीट रैंक 3195 के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है। प्रखर माहेश्वरी का चयन मेरठ के लाला लाजपत राय मैमोरियल मेडिकल कॉलेज के लिए हुआ है। जहां से वह पीजी की पढ़ाई को पूरा करेगें। उनके चयन पर उनके पिता डा.मदन बाबू गांधी, भाई डा.प्रतीक माहेश्वरी, पूर्व चेयरमेन राकेश माहेश्वरी, सभासद मनीष असावा, अजीत सिंह गुर्जर, प्रखर माहेश्वरी, केके माहेश्वरी, दीपक माहेश्वरी, संजीव राणा आदि ने खुशी जाहिर की है।
