5:43 pm Friday , 23 May 2025
BREAKING NEWS

प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित

प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित
बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव नगला डल्लू स्थित भुवनेश्वरी देवी एजुकेशनल पब्लिक स्कूल में पिछले दिनों अंग्रेजी की हस्त लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बच्चों ने काफी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में हर कक्षा में अव्वल रहने वाले छात्र-छात्राओं को प्रबंध कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रबन्धक कीर्तिबाबू ने कहा कि स्कूल में होने वाली प्रतियोगिताओं में बच्चों को हिस्सा जरुर लेना चाहिए। इससे उनके अंदर छिपी प्रतिभा का विकास होता है। साथ ही समाज में वह अपनी अलग पहचान भी स्थापित करते है। प्रधानाचार्य अरुण कुमार ने कहा कि स्कूल की ओर से बच्चों के लिए समय-समय पर प्रतियोगिताएं एवं अन्य कि्रया कलाप कराए जाते रहते है। इससे बच्चों का सर्वागीर्ण विकास होता है। इस मौके पर मोरपाल सिंह राजू शाक्य, राम बहादुर, प्रभात भट्टनागर, शोभित भटनागर, भानु प्रताप सिंह, सुभाष यादव, टिंकू यादव, दीपक गुप्ता, वर्षा सैनी, कोमल. नैनसी ठाकुर, शालिनी आदि मौजूद रही।