दहेज उत्पीड़न मे पति सहित पांच पर रिपोर्ट गर्भपात कराने का भी आरोप ।*। उझानी बदायूं १३ सितंबर। कोतवाली क्षेत्र के गांव पिपरौल पुख्ता निवासी पिंकी शर्मा ने अपने पति सास ससुर सहित पांच लोगों पर दहेज उत्पीड़न, व गर्भपात कराने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पिंकी शर्मा का आरोप हे कि उसकी शादी दस माह पहले अलीगढ़ निवासी प्रशांत से हुई थी। शादी के बाद से ही पति सास ससुर कार की मांग करके मारपीट करने लगे।गर्भ ठहरने पर सास के कहने पर उसे अस्पताल मे गर्भपात को भी ले जाया गया। पिंकी शर्मा ने बताया कि इस समय मेरे पति परिवार सहित बरेली की अंबिका कालोनी मे रहते हे। पिंकी ने पति प्रशांत, ससुर राम किशन,सास बीना,देवर नवनीत,ओर ननद प्रियंका को नामजद करते हुए कोतवाली मे रिपोर्ट दर्ज कराई हे। इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह का कहना हे कि जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। राजेश वार्ष्णेय एम के।
Related Articles
कल चमन था…. आज सेहरा हुआ, देखते ही देखते ये क्या हुआ- राख के ढेर में तब्दील हुई मेंथा फैक्ट्री।
May 23, 2025
उझानी मैंथा फैक्ट्री में लगी भीषण आग से अब भी उठ रहा धुंआ, हटाया जा रहा मलवा परिजन मुनेन्द्र की तलाश में जुटे
May 23, 2025