4:48 pm Sunday , 25 May 2025
BREAKING NEWS

पिंडौल में हुआ रामचरितमानस का अखंड पाठ

पिंडौल में हुआ रामचरितमानस का अखंड पाठ
बिल्सी। नगर के तहसील मोड़ पर स्थित श्री शिव शक्ति मन्दिर पर आज बृहस्पतिवार की सुबह श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में नगर की श्री बालाजी भक्त मंडली के पदाधिकारियों द्वारा बालाजी महाराज का भव्य श्रृंगार कर विशेष चोला चढ़ाया। इसके बाद यहां बाबा के भक्तों ने पूजा-अर्चना की। इसके बाद बाबा का भोग लगाया गया। आरती और हनुमान चालीसा का पाठ के अलावा यहां अन्य धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। बाबा के भक्त बताते है कि वैसे तो मंगलवार और शनिवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है। अगर आपके घर में कोई समस्या है तो भी आप हनुमान चालीसा का पाठ करिए। कुछ लोग सिर्फ मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं, लेकिन अगर आप इसे रोज पढ़ेंगे, तो ये आपके लिए और ज्यादा लाभकारी होगा। उसके बाद यहां सभी को प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर सौरभ देवल, निशान्त देवल, जितेन्द्र शर्मा, अभिषेक देवल उर्फ प्रांजल, रितिक देवल, संदीप माहेश्वरी, ऋषभ देवल, मंयक माहेश्वरी, राजू कोहली आदि मौजूद रहे। इधर तहसील क्षेत्र के गांव पिंडौल में प्राचीन शिव मंदिर पर रामचरितमानस का अखंड पाठ किया गया। यहां श्री राम स्तुति और उसके बाद हनुमान जी की आरती की गई। इस मौके राष्ट्रीय बजरंग दल के ग्राम अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रजापति, रितिक गुप्ता, राहुल शर्मा, अर्पित सक्सेना, पंकज गुप्ता, शिवम सक्सेना, राजीव तिवारी, गौरव तिवारी, विकास गुप्ता, अंकित सक्सेना, शुभम तिवारी, अंकित चौधरी, विशाल सक्सेना आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!