4:23 pm Saturday , 24 May 2025
BREAKING NEWS

तिगुलापुर में कच्चा मकान गिरा,बाल बाल बचे परिवार के लोग

मूसाझाग । ब्लॉक क्षेत्र समरैर के गांव तिगुलापुर शनिवार रात बारिश के पानी से मकान के दो कमरे गिर गए। पीछे के कमरे में सो रहे परिवार के लोग बाल -बाल बचे। शोर होने पर गांव के लोग एकत्र हो गए।

ब्लाक समरेर ग्राम पंचायत के गांव तिगुलापुर में रतिराम कश्यप के कच्चे मकान में तीन कमरे हैं। परिवार के लोग शनिवार रात पीछे वाले कमरे में सो रहे थे। रात को आगे के दोनों कमरे गिर पड़े कमरों के पटाव की धन्नी व मिट्टी गिरने की आवाज से परिवार के लोग जागे। पड़ोसी भी एकत्र हो गए।

रतीराम ने बताया कि पीछे वाले कमरे में भी दरार आ गई। कुछ मलवा भी उसमें पहुंचा। पीएम आवास योजना आवास ना मिलने न मिलने से वह कच्चे मकान में रह रहे। बूढ़ी मां व बच्चे साथ रहते हैं। प्रधान रामादेवी ने बताया कि नई सूची बनने पर आवास दिलाने के लिए प्राथमिकता से पीड़ित की फीडिंग कराई जाएगी। राजस्व विभाग को भी जानकारी दी गई।

error: Content is protected !!