4:49 am Saturday , 24 May 2025
BREAKING NEWS

सहसवान में ओमकार सिंह यादव की विरासत संभालते ब्रजेश यादव !

बदायूं की बात – सुशील धींगडा के साथ
बात उस समय की है जब बिहार से बदायूं की जमीं पर राजनेतिक पारी खेलने के शरद यादव बदायूं आए थे और कुछ ही दिनों में ओमकार सिंह यादव, राम खिलाडी सिंह यादव, लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता, संतोष पाठक, सुभाष बत्रा, देवेन्द्र श्रीवास्तव, सुनील रस्तोगी, आर्येन्द्र रस्तोगी के साथ तमाम लोग उनकी टीम में शामिल हो गए लेकिन पहले चुनाव में शरद यादव का ेवह सफलता नहीं मिली जिसकी उन्हें उम्मीद थी परंतु अगले चुनाव में रूारद यादव काफी मजबूती के साथ मैदान में उतर कर बंदायूं के सांसद बनने के साथ प्रधानमंत्री वीपी सिंह की सरकार में मंत्री बने और उसके बाद ओमकार सिंह यादव सहसवान तथा राम खिलाडी यादव गुन्नौर से विधायक बने। अपनी राजनेतिक पारी में सहसवान के विधायक ओमकार सिंह यादव निरन्तर राजनेतिक रूप से मजबूत होते गए और समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद श्री यादव की राजनेतिक परिपक्तवा तेजी से आगे चलता रही जिसके चलते वह प्रदेश सरकार में मंत्री भी बने। सहसवान के विधायक काल में श्री यादव ने तमाम सडकों का निर्माण कराने के साथ ग्रामीण अंचलों में सडकों का जाल बिछवाया, तमाम ग्रामों में विद्युतीकरण कराने के साथ तमाम स्कूल और कालिज स्थापित कराये और इस अवधि में उनके पुत्र ब्रजेश यादव राजनीति में सक्रिये हो गए और इसी अवधि में ब्रजेरूा यादव जिला सहकारी बैंक के दो बार अध्यक्ष बनकर अपनी राजनेतिक कार्यप्रणाली को सबके सामने लाकर रख दिया जिसको देखने और परखने के बाद पिछले चुनाव में विधायक ओमकार सिंह यादव ने सक्रिय राजनीति से दूर होकर अपने पुत्र ब्रजेश यादव को सपा उम्मीदवार बनवा कर उतारा और ब्रजेश यादव ने अपने पिता की राजनेतिक विरासत को पूरी तरह सम्भाल लिया।