4:16 am Sunday , 25 May 2025
BREAKING NEWS

कवि षट्वदन शंखधार को उझानी में किया सम्मानित

बदायूं कवि षट्वदन शंखधार उझानी में परशुराम जयंती के शुभ अवसर पर पहुंचे जिसमें उनको सम्मानित किया गया|
कार्यक्रम में षट्वदन शंखधार ने ब्राह्मणों से एकत्र होने की अपील की साथ ही एक दूसरे को सहयोग करने की बात कही और बाह्मण छात्रावास बनाने के लिए अपील की जिसकी लिये बनवारी लाल पाठक और पूर्व विधायक आरके शर्मा ने भी समर्थन किया और सहयोग करने की हामी भी भरी | अगले वर्ष परशुराम जयंती के अवकाश का भी मुद्दा उठाया जिस पर अगली बार पहल की जायेगी |
उसके बाद कार्यक्रम संयोजक कृपा राम शर्मा ने अतिथियों के साथ षट्वदन शंखधार को शाल ओढ़ाकर प्रतीक चिन्ह भेंट किया|

error: Content is protected !!