कस्बा बिल्सी के बदायूं स्टैंड महाराजा ढावा के पीछे अधूरे बने मकान में एक युवक की मिला शव
मृतक युवक बिल्सी मोह. नंबर 6 का बताया जा रहा है।
अधूरे बने मकान में लाश मिलने से मोहल्ला में सनसनी मची हुई है।
सूचना मिलने पर बिल्सी पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गईं है।
मृतक युवक का नाम दुलार सिंह बताया जा रहा है।