3:03 pm Saturday , 24 May 2025
BREAKING NEWS

अवैध संचालित डग्गामार वाहन और अवैध स्टैंड बंद होना चाहिए– ओमकार सिंह

बदायूं , आज दिनांक3/5 /2025 पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार प्राइवेट बस स्टैंड पर बस ऑपरेटर्स यूनियन की एक बैठक जिला बस ऑपरेटर्स यूनियन के अध्यक्ष ओमकार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में बस मालिकान ने समस्या उठाई कि बदायूं उसावां,बदायूं उसैहत रूट पर भामाशाह चौराहे से अवैध डग्गामार वाहन अवैध स्टैंड बनाकर चल रहे हैं जिससे कि हम अनुज्ञा पत्र धारी बस वालों को अत्यंत आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है और हमें रोज-रोटी की समस्या उत्पन्न होने वाली है।
जिला बस आपरेटर यूनियन के अध्यक्ष ओमकार सिंह ने बस मालिकान को अवगत कराया कि अभी 3 दिन पूर्व हम लोग सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन एवं प्रवर्तन से मिले थे सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन ने एक अनुरोध पत्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भेजा है जिसमें कि उन्होंने निवेदन किया है की स्थानीय पुलिस से सहयोग कर कर डग्गामार वाहन और अवैध स्टैंड बंद करवाने की कृपा करें।
बैठक के बाद बस मालिकों का एक 5 सदस्यीय शिष्ट मंडल जिला बस आपरेटर यूनियन के अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिला उनको ज्ञापन एवं अवैध संचालित वाहनों की सूची देते हुए हुए अनुरोध किया के संबंधित थाने सिविल लाइन, अलापुर, म्याऊं उसावां एवं उसैहत के थाना प्रभारी गणों को डग्गामार वाहनों के समुचित निर्देश देने की कृपा करें, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने समस्या को गंभीरतापूर्वक लेते हुए हुए आश्वासन दिया कि संबंधित थानों को निर्देशित किया जाएगा कि वह संचालित अवैध स्टैंड एवं अवैध डग्गामार वाहन बंद करवायें।
शिष्ट मंडल में बस यूनियन अध्यक्ष ओमकार सिंह के साथ बस मालिक पप्पू फारुकी ,भरत गुप्ता, मिंटू गुप्ता सुखेंद्र सिंह शामिल रहे।
प्राइवेट बस स्टैंड में हुई बैठक में शराफत हुसैन, श्याम कुमार सिंह नितिन ठाकुर, महासचिव मुस्तैिक खान , कोषाध्यक्ष राजू जैन रामू गुप्ता प्रदीप गुप्ता, जुगनू सिंह,रहीशुल खान बख्तियारूद्दीन, विनोद शर्मा आदि मलिक स्टाफ उपस्थित रहे।
ज्ञापन एवं अवैध संचालित वाहनों की सूची, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी का अनुरोध पत्र संलग्न है

error: Content is protected !!