बिल्सी आर्य समाज यज्ञ तीर्थ गुधनी के अंतरराष्ट्रीय वैदिक विद्वान आचार्य संजीव रूप के निर्देशन में शिक्षा संस्कृति संस्कार पर्यावरण तथा राष्ट्रभक्ति के लिए समर्पित प्रतिवर्ष होने वाला यज्ञ महोत्सव 2025 इस बार 5 जून से 9 जून तक मनाया जाएगा ! यह महोत्सव के प्रचार का कार्य आरंभ हो गया है सदर विधायक पूर्व राज्य मंत्री महेश चंद्रगुप्त को आचार्य संजीव रूप ने निमंत्रण दिया ! महेश चंद्र गुप्ता ने कहा “मैं वर्षों से प्रतिवर्ष यह महोत्सव में जाता हूं आर्य समाज गुधनी साधुवाद का पात्र है जो पर्यावरण की शुद्धि तथा चरित्र की शुद्धि के महत्वपूर्ण कार्य में लगा हुआ है ! छोटे-छोटे बच्चों का निर्माण हो रहा है !छुआछूत जाति पाति आदि बिना किसी भेदभाव के क्षेत्रवासी इस यज्ञ में भाग लेते हैं !आचार्य संजीव रूप ने बताया 1 जून से बच्चों के चरित्र निर्माण के लिए आर्य वीर दल शिविर लगाया जाएगा ! 5 जून को भविष्य शोभायात्रा निकाली जाएगी !8 तारीख को पुर्णाहुति होगी तथा विराट कवि सम्मेलन भी होगा ! 9 तारीख को 10000 लोगों का भंडारा होगा !
