बदायूं – हाइवे पर सडक किनारे बनी नाली में आग की लपटों को निकलता देखकर डिग्री कालिज जाने वाले छात्र – छात्राओं में हडकम्प मच गया। बताया जाता है कि दोपहर के समय आवास विकास कालोनी के बाहर मुरादाबाद – फर्रूखाबाद हाइवे के किनारे नाली में से अचानक आग की लपटे उठने लगी जिसको देखकर आवास विकास कालोनी में स्थित राजकीय डिग्री कालिज आने – जाने वाले छात्रों में हडकम्प मच गया। आग की लपटों को देखकर तमाम राहगीर मौके पर ठिठक गए।
