9:24 am Sunday , 25 May 2025
BREAKING NEWS

बिल्सी- सीएचसी में सुबह आठ बजे से शुरू नहीं होती ओपीडी, डॉक्टरों की कुर्सियां रहती है खाली

सीएचसी में सुबह आठ बजे से शुरू नहीं होती ओपीडी, डॉक्टरों की कुर्सियां रहती है खाली
बिल्सी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) की बुधवार सुबह आठ से दस बजे तक पड़ताल की गई तो सरकारी चिकित्सा सेवाओं की हकीकत सामने आई। पाया गया कि समय से अस्पताल नहीं खुल रहे हैं, जो समय से खुले मिले वहां डॉक्टर व चिकित्साकर्मी समय से नहीं पहुंचे । मरीजों को इंतजार करना पड़ा।
सुबह 8.30 बजे अस्पताल खुला था। ओपीडी में डॉक्टरों की कुर्सी खाली पड़ी थीं। एक्सरे कराने आए अंबियापुर निवासी प्रकाश ने एक घंटे तक डॉक्टर आने का इंतजार किया, खाली हाथ उसे वापस आना पड़ा।
अधिकारियों की उदासीनता के चलते अस्पताल में मरीजों को सही से उपचार नहीं मिल पा रहा है। यहां पर डॉक्टरों की मनमानी चरम पर है और उनकी जमकर मनमर्जी चल रही है। ओपीडी में जब मन हो रहा डॉक्टर पहुंच रहे और मरीज उन्हें भटकते घूम रहे हैं। तमाम कोशिश के बाद अस्पताल के डॉक्टरों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। इनके अस्पताल देर से आने और जल्दी जाने का रवैया दूरदराज से आने वाले मरीजों के लिए भारी पड़ रहा है। वहीं ओपीडी के लिए निर्धारित समय सुबह आठ बजे का है मगर बुधवार को डॉक्टर समय से नहीं आए। भीड़ से बचने के लिए तमाम मरीज अस्पताल खुलने के निर्धारित समय पर पहुंच जाते हैं मगर डॉक्टरों के न आने पर उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ता है।

error: Content is protected !!