2:29 am Saturday , 24 May 2025
BREAKING NEWS

मदर एथीना स्कूल में ‘अंर्तराष्ट्रीय नृत्य दिवस’ का आयोजन

मदर एथीना स्कूल में आज ‘अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस’ बड़ी धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय प्रांगण रंग-बिरंगी पोशाकों और उत्साहपूर्ण माहौल से सराबोर था। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के शास्त्रीय और लोकनृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद विद्यार्थियांे ने भरतनाट्यम, कथक, ओडिसी, भांगड़ा और गरबा जैसे पारंपरिक नृत्यों का प्रदर्शन किया। छोटी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने भी रंगीन वेशभूषा में लोकनृत्यों की आकर्षक प्रस्तुति दी, जिसे देखकर सभी ने खूब तालियाँ बजाई।
विद्यालय की निदेशिका महोदया चयनिका सारस्वत ने बताया कि नृत्य एक साधना है और इसके माध्यम से व्यक्ति अपनी भावनाओं को खूबसूरती से व्यक्त कर सकता है। उन्होंने नृत्य के महŸव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह न केवल शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक है बल्कि विभिन्न संस्कृतियों को आपस में जोड़ने का भी एक सशक्त माध्यम है।