सिलहरी से पीएस पटेल की रिपोर्ट
बदरपुर गांव के समीप अज्ञात रोडवेज बस ने बाइक सवारों को टक्कर मारी एक की मौत एक घायल हुआ
थाना उझानी क्षेत्र के गुराई गांव के रहने वाले 30 वर्षीय अन्नू पटेल पुत्र रूम सिंह व 28 वर्षीय अंशुल पटेल एक बाइक पर सवार होकर बदायूं से अपने गांव जा रहे थे। कि थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के बदरपुर गांव के समीप अज्ञात रोडवेज बस ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जिसमें अन्नू पटेल की मौके पर मौत हो गई। जबकि अंशुल पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने अन्नू पटेल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।