1:32 pm Saturday , 24 May 2025
BREAKING NEWS

तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलटा, बाल बाल बचा चालक

उघैती बदायूं:- उघैती थाना क्षेत्र के गांव सोरहा में खंडुआ रोड पर ट्रैक्टर पलटने से चालक मजदूर बाल-बाल बच गए।गांव निवासी राजुद्दीन का सोनालिका टैक्टर ट्राली (लोहे का डनलप ) से गांव निवासी मुनेन्द्र शर्मा के खेत से भूसा ढो रहे थे।जैसे ही बह गांव से खंडुआ रोड पर स्थित सरकारी नलकूप संख्या 109 के पास पहुंचे।ट्रैक्टर तेज रफ्तार होने की बजह से चालक सद्दाम आपा खो बैठा और ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।साथ में बैठे मजदूर नासिर,बा टैक्टर स्वामी पुत्र अंसार अली ट्रैक्टर से कूद गए और बाल-बाल बच गए,बही अचानक बड़ा हादसा होने से टल गया।ट्रैक्टर पलटने की जानकारी मिलते ही मौके पर राहगीरों बा ग्रामीणों की भीड़ लग गई,बही परिजन भी मौके पर पहुंचे।घंटों काफी प्रयास के बाद ट्रैक्टर को सीधा कर खाई से बाहर निकाला गया।

error: Content is protected !!