2:26 pm Wednesday , 21 May 2025
BREAKING NEWS

हमारे दुःख का कारण अज्ञान है : आचार्य संजीव रूप

साप्ताहिक सत्संग

बिल्सी,तहसील क्षेत्र के यज्ञ तीर्थ गुधनी में स्थित प्रज्ञा यज्ञ मंदिर में आर्य समाज के तत्वावधान में साप्ताहिक सत्संग का आयोजन किया गया ! सामवेद के मंत्रों से सामूहिक यज्ञ किया गया ! इस अवसर पर वैदिक विद्वान आचार्य संजीव रूप ने कहा “हमारे दुख का कारण अज्ञान है, जैसे-जैसे ज्ञान बढ़ता है वैसे ही वैसे सुख बढ़ता है किंतु ध्यान रहे अधूरा ज्ञान बड़ा हानिकारक होता है ! ज्ञान हमें विनम्र तथा सदाचारी बनता है ! यदि हम विनम्र सदाचारी परोपकारी नहीं होते तो यह निश्चित है कि हमने अभी ज्ञान प्राप्त नहीं किया है ! जो लोग अपनी बुद्धि से समाज में विघटन पैदा करते हैं तथा भ्रष्टाचार अनाचार को बढ़ाते है निश्चित ही वे विद्यावान नहीं होते ! कुमारी तृप्ति शास्त्री ने कहा “हम सभी को धार्मिक होना चाहिए,धार्मिक वह होता है जो अपने सुख से पहले दूसरे के सुख का विचार करता है ! इस अवसर पर मास्टर अगर पाल सिंह ,राकेश आर्य मोना आर्य, ईशा आर्य, तानिया रानी, श्रीमती संतोष कुमारी, सुखबीर सिंह, पंजाब सिंह,मास्टर साहब सिंह आदि मौजूद रहे