उझानी बदायूं 1 अप्रैल।
नवरात्र को लेकर फल और मेवा महंगी हो गई है। सेब के दाम 200 रुपये प्रति किलो हो गए हैंं। केला भी 70 रुपये दर्जन हो गया है। इसके अलावा केला, अंगूर और अनार के दाम भी बढ़ गए हैं।
मेवा में मखाना, गरी, काजू-बादाम भी 30 से 40 रुपये प्रति किलो महंगा हो गया है। वहीं, नवरात्र के साथ ही शुभ कार्य शुरू होने से भी फलों और मेवा की मांग बढ़ गई है। इससे इनके दाम भी बढ़े है।
नवरात्र में कई भक्त नौ दिन तक उपवास रखकर केवल फलाहार ही करते हैं। ऐसे में नवरात्र के दूसरे दिन सोमवार को एकाएक फलों के दाम प्रतिकिलो 20 रुपये तक बढ़ गए। बाजार में सेब 200 तो संतरा 100 रुपये किलो बिका।
वहीं अंगूर 120, अनार 180 रुपये प्रति किलो के भाव से बिका। केला 70 रुपये दर्जन, पपीता 60 रुपये प्रति किलो बिका। नवरात्र में सबसे ज्यादा बिक्री होने वाला नारियल 40 से 60 रुपये प्रति पीस के भाव से बिका।——————————– राजेश वार्ष्णेय एमके।