बदायूं के युवा कवि षट्वदन शंखधार अपनी कविताओं के माध्यम से बदायूं का नाम रोशन कर रहे हैं वे लगातार मंचो पर अपनी धमाकेदार प्रस्तुति के लिए जाने जाते रहे हैं अब उनको मथुरा में होने जा रहा काव्य उत्सव 2025 सारथी परिवार द्वारा आमंत्रित किया गया है कार्यक्रम संयोजक मफतलाल अग्रवाल द्वारा उनको काव्य पाठ हेतु आमंत्रित किया गया है कल 29 मार्च को वो प्रदेश के बड़े युवा कवियों के साथ काव्य पाठ करेंगे जिस पर उन्हें नगर के कवियों ने बधाई दी है
