9:22 pm Saturday , 24 May 2025
BREAKING NEWS

ऐस (पी.जी.) इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमैण्ट एण्ड टैक्नोलॉजी, बदायूूं में हुआ तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन।

ऐस (पी.जी.) इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमैण्ट एण्ड टैक्नोलॉजी, बदायूॅं में तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम्भ कॉलेज निदेशक इंजी. रचित गोयल द्वारा मॉं सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित व पुष्प अपर्ण कर व फीता काटकर किया गया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि कॉलेज चेयरपर्सन सुबोध गोयल रहे। वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में क्रिकेट, वॉलीवाल, खो-खो, चक्का फेंक, गोला फेंक, लम्बी कूद, 100, 200, 400, 800 मीटर रेस कराया गया। जिसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। खो-खो में छात्रा टीम में उर्मिला, रचना, कल्पना, प्रिया, तान्या, पूजा, वीनू, विद्या, राधा विनर व साजिया, संध्या, सलोनी, खुशबू, निकिता, संध्या, कशिश, सृष्टि रनर अप रहीं। क्रिकेट में स्टार मेकर टीम में अमान, आरीश, सचिन, अपर्ण, अभिषेक, अफसार, रियान विनर व रायॅल चैलेन्जर्स क्रिकेटर टीम में सजल, किशन, गोविन्द, अंकित, सुमित, उत्तम रनर अप रहे। वॉलीवाल में बाहुवली टीम में कौशल, हेमन्त, बादल, दिशान्त, सुमित, शिवांक, सुरजीत विनर व बदायूॅं किंग में विकास, आरिश, विकास, रोहित, रियान, उत्तम, अभिषेक रनर अप रहे। 100 मीटर रेस प्रतियोगिता छात्र में बादल प्रथम, उत्तम द्वितीय व राहुल तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर रेस प्रतियोगिता छात्रा में राधा प्रथम, पूनम द्वितीय व तान्या तृतीय स्थान व छात्र में सजल प्रथम, बादल द्वितीय व नितिन तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर रेस प्रतियोगिता छात्र में सुमित प्रथम, सजल द्वितीय व नितिन तृतीय स्थान पर रहे। 800 मीटर रेस प्रतियोगिता छात्र में सुमित प्रथम, श्यामबाबू द्वितीय व राहुल तृतीय स्थान पर रहे। चक्का फेंक प्रतियोगिता छात्रा में साधना प्रथम, प्रगति द्वितीय व तान्या तृतीय स्थान व छात्र में मनीकेश प्रथम, विकास द्वितीय व हेमन्त तृतीय स्थान पर रहे। गोला फेंक प्रतियोगिता में छात्रा में पूनम प्रथम, प्रिया द्वितीय व राधा तृतीय स्थान व छात्र में विकास प्रथम, विवेक द्वितीय व मनीकेश तृतीय स्थान पर रहे। लम्बी कूद छात्र में सुमित प्रथम, गौरव द्वितीय, अनिल तृतीय व छात्रा में राधा प्रथम, तान्या द्वितीय, पूनम तृतीय स्थान पर रहीं। कॉलेज निदेशक इंजी. रचित गोयल द्वारा सभी छात्र-छात्राओं व टीमों को प्रमाण-पत्र, मेडल, ट्राफी देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि भविष्य में इसी प्रकार खेलते-कूदते पूरी शिद्दत के साथ आगे बढ़ना है व देश का नाम रोशन करना है।
क्रीड़ा प्रतियोगिता का संचालन चीफ प्राक्टर नवनीत यादव व क्रीडाधिकारी सुचित गुप्ता द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का निर्देशन प्रशासनिक अधिकारी शरद पटेल व गौरव गुप्ता द्वारा किया गया। इसके साथ ही मीडिया प्रभारी प्रशान्त मिश्रा के साथ खुशबू शर्मा, रजनी सिंह, मीना, डॉ. सोमेश, पीयूश सक्सेना, शैलेन्द्र मिश्रा, अजय कुमार, कपिल माहेश्वरी, मुस्तफीज, संजय कुमार, संदीप गुप्ता आदि समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।
प्राचार्य
ऐस (पी0जी0) इंस्टीटयूट
ऑफ मैनेजमैण्ट एण्ड टैक्नोलॉजी,
बदायूँ

error: Content is protected !!