4:32 pm Friday , 23 May 2025
BREAKING NEWS

30 एवं 31 मार्च को भी खुलेंगे समस्त बैंक शाखाएं तथा कोषागार

बदायूँ: 24 मार्च। वरिष्ठ कोषाधिकारी विकास चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि अपर मुख्य सचिव, उ०प्र० शासन के शासनादेश के द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि 30 मार्च 2025 को रविवार व 31 मार्च 2025 को ईद उल फितर का त्यौहार होने के कारण साप्ताहिक व सार्वजनिक अवकाश है।
उन्होंने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 समाप्ति की ओर है, जिसके कारण 31 मार्च 2025 को अत्यधिक लेन-देन होना स्वाभाविक है, इसलिए शासकीय कार्य करने वाली समस्त बैंक शाखाओं तथा कोषागारों को दिनांक 30 व 31 मार्च, 2025 को खोले जाने के निर्देश दिये गये हैं।