गुलाल से रंगी वर्दी, चेहरे पर मुस्कान
सुरक्षा में तत्पर, यूपी पुलिस का हर जवान।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर अमित किशोर श्रीवास्तव व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के0 के0 सरोज के नेतृत्व में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष तथा पुलिस कार्यालय/पुलिस लाइन के पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा अथक प्रयास मेहनत व लगन से अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए रंगो के त्योहार होली एवं जुमा नमाज़ को सकुशल एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया गया । अतिसंवेदनशील/संवेदनशील इलाकों में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस टीमों, क्यू.आर.टी. व स्वाट/सर्विलांस टीम तथा ड्रोन कैमरों द्वारा विशेष नजर रखी गयी।
जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपनी-अपनी पुलिस टीमों के साथ थाना क्षेत्र में लगातर गस्त एवं पेट्रोलिंग करते हुए जनता से संवाद स्थापित किया गया तथा प्रत्येक बीट के गांव में जनता के व्यक्तियों की लोकल टोली बनाई गयी जो अपने क्षेत्र की कुशलता से थाना प्रभारी के अवगत कराते रहे। थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र की प्रत्येक बीट में क्विक रेस्पान्स टीम नियुक्त की गयी थी जिससे छोटी से छोटी घटना का भी तत्काल संज्ञान लिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में पुलिस मीडिया सेल रही एक्टिव मोड पर पहले ही चिह्नित कर लिये थे खुरापाती व्यक्तियों के सोशल मीडिया एकाउण्ट लगातार चल रही निगरानी, सोशल साईटस एवं टीवी खबरों की लगातार की जा रही थी मॉनिट्रिंग, अफवाहों/ भ्रामक खबरों को भी लगातार चिन्हित करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को संज्ञानित कराकर सम्बन्धित थाना के माध्यम से कार्यवाही करायी गयीं।
डायल 112 की पी0आर0वी0 द्वारा भी विशेष सतर्कता बरती गयी,सभी इवेन्ट पर बहुत अल्प समय में त्वरित कार्यवाही करते हुए जनता को सुरक्षा का अहसास कराया गया। पुलिस कंट्रोल रुम की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही सभी सूचनाओं को समय से जनपदीय थानो को प्रेषित कर आदेश निर्देशो का पालन कराया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,बदायूँ द्वारा “बदायूँ पुलिस” की सराहना करते हुये सभी पुलिसकर्मियों को सतर्कतापूर्ण, संयमित व्यवहार तथा उच्चकोटी का अनुशासन दिखाते हुए ड्यूटी करने पर बधाई दी गयी । सभी जनपदवासियों की सक्रिय भागीदारी और सहयोग से ही शांति और सौहार्द का माहौल बनाया गया जिस कारण होली और जुमा की नमाज दोनों शांति और सद्भाव के साथ मनाये गये। सभी जनपदवासियों के स्नेहपूर्ण आशीर्वाद, सहयोग से होली का त्योहार शांतिपूर्ण वातावरण में सौहार्दपूर्वक तरीके से सकुशल सम्पन्न कराने हेतु बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया गया। पीस कमेटी के सदस्यों और जनप्रतिनिधियों को पुलिस/प्रशासन का सहयोग देने के लिये उनके द्वारा किये गये कार्यो की मुक्त कण्ठ से प्रशंसा की गयी। इन सभी सदस्यों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों के बीच जाकर संवाद स्थापित किया गया तथा आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने की अपील गयी थी। सभी गणमान्य पत्रकार बन्धुओं की भी सक्रिय भागीदारी एवं सहयोग की भूमिका रही । पुलिस/प्रशासन का पूर्ण सहयोग देने व जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सतर्क दृष्टि रखते हुए शांति और सद्भाव के साथ एकमत होकर होली व जुमा की नमाज शान्तिपूर्वक एवं आपसी भाईचारे के साथ सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,बदायूँ द्वारा धन्यवाद व्यक्त करते हुए मीडिया बन्धुओं की सराहना की गयी ।
“सभी जनपदवासी एवं मीडिया बन्धु आगे भी ऐसे ही सामाजिक सौहार्द व धार्मिक सहिष्णुता बनाए रखने में पुलिस/ प्रशासन का सहयोग करते रहेंगे तथा आप सभी की सक्रिय भागीदारी और सहयोग से ही जनपद में शान्ति और सौहार्द का माहौल बना रहेगा।“