3:42 am Friday , 30 May 2025
BREAKING NEWS

आगामी त्योहारों की दृष्टिगत आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक

आगामी त्योहारों की दृष्टिगत आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक

Badaun वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ डा0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस लाइन सभागार में आगामी त्यौहार रमज़ान, होली व ईद-उल-फितर, चैत्र नवरात्र के दृष्टिगत धर्म गुरुओं एवं संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ मीटिंग आयोजित कर त्यौहारो को सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु अपील की गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ ने अपने संबोधन में अवगत कराया गया कि रमजान माह शुरू हो चुका है और अबकी बार होली और जुम्मा एक दिन पड़ रहे है ऐसे में दोनों समुदाय के लोग आपस में मिलजुलकर शान्ति व सौहार्द के साथ अपने अपने त्योहारों को मनाए। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों से आये हुए धर्म गुरुओं एवं संभ्रान्त व्यक्तियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में निकलने वाले जुलूस, शोभायात्रा, मेले आदि के बारे में अवगत कराया तथा विगत वर्षों में हुए कार्यक्रमों एवं आगामी त्यौहार के सम्बन्ध में अपने अपने विचार प्रकट किये तथा अपने अपने धर्म के व्यक्तियों से मिलजुलकर शान्ति एवं सौहार्द से त्यौहार मनाने का आह्वान किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ द्वारा पीस कमेटी मीटिंग में प्रतिभाग करने वाले सभी व्यक्तियों से अपील की कि सभी लोग एक दूसरे के धर्म की भावनाओं का सम्मान करें, जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाये रखें तथा सामप्रदायिक सौहार्द बिगाड़नें की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों / किसी भी प्रकार की आपराधिक, अवांछित गतिविधियों के दिखाई देने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे । किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें बल्कि अफवाहों की पुष्टि उच्चाधिकारियों से करें तथा जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाये रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें। साथ ही सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भड़काऊ /गलत /अशोभनीय पोस्ट शेयर न करें तथा ऐसे कमेंट न करें जिससे किसी व्यक्ति / सम्प्रदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हों । पीस कमेटी की मीटिंग में श्री अरूण कुमार ए.डी.एम. (ई), श्री के0के0 सरोज अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) तथा जनपद के सभी उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी तथा अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन श्री अरूण कुमार द्वारा त्यौहारों पर की जानी वाली व्यवस्थाओं विद्युत आपूर्ति, पानी एवं साफ – सफाई के बारे में सभी को अवगत कराया एवं सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को व्यवस्थाओं हेतु निर्देशित भी किया गया।

error: Content is protected !!